What is seo complete details in hindi | seo क्या है | seo की पूरी जानकारी हिंदी में
What is SEO (search engine optimization) : एसईओ क्या है (खोज इंजन अनुकूलन)
हा पता है पहले ही seo का फूल फॉर्म बता दिया है फिर भी seo का फूल फॉर्म search engine optimization होता है। बेसिकली seo लोग अपने ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब इत्यादि साइट्स पर ट्रैफिक (लोगो की संख्या) लाने के लिए करते हैं। seo (search engine optimization) एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुकूल बनती है जिससे आपकी ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन में अपनी जगह बनती है। दोस्तों जब कोई व्यक्ति अपना किसी कारण से अपना ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब स्टार्ट करता है तब सबसे पहले उस व्यक्ति को seo (search engine optimization) करना जरूरी होता है जिससे उस व्यक्ति के ब्लॉग, वेबसाइट या फिर यूट्यूब पर ट्रैफिक आए।
How work search engine optimization : कैसे काम करता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
क्या आप कभी गूगल, याहू, बिंग, बैदू, एओऍल, ask.com, excite, duckduckgo, Wolfram Alfa, Yandex, Lycos या फिर chacha.com पर कभी कुछ search या खोज तो जरूर ही किया होगा। जब आप search किए होंगे तो जरूर आपको आपके हिसाब के answer मिल गया होगा। हा दोस्तों कुछ इस प्रकार से search engine optimization होता हैं। जैसे कि किसी व्यक्ति ने गूगल में कुछ सर्च किया और उसके अनुसार उसका उत्तर मिल गया जिससे कि यूजर संतुष्ट हुआ, बस गूगल यही करता है कि जो सर्च इंजन होता है अपने यूजर को संतुष्ट करने का काम करता है। इस लिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर इस तरह के पोस्ट या आर्टिकल लिखे जिससे की जो पोस्ट आपने लिख है वह यूजर को संतुष्ट कर दे। इसलिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर यूनिक और geniun पोस्ट या आर्टिकल लिखे जिससे की search engine में optimize हो सके। कुछ इस तरह से search engine optimization होता है, अब आप समझ ही गए होंगे कि search engine optimization कैसे होता है।
Why is seo important for your blog or website : आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए seo क्यों महत्वपूर्ण है
why is seo important for your blog or website. आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए seo क्यों महत्वपूर्ण है? किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए seo बहुत ही जरूरी है। Example से समझते हैं मान लीजिए कि आपने एक नया दुकान खोला है, आपने दुकान इसलिए ही खोला होगा की आपके दुकान पर ग्राहक आए जिससे आपकी आमदनी हो इसी पर्पस से आप दुकान खोलते हो ना।बस अब समझिए कि आपने ब्लॉग या वेबसाइट खोल दिया और उस पर कोई रिजल्ट ही नहीं मिल रहा है यानी की आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई विजिट ही नहीं कर रहा है। एक कारण और है कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट को कोई देख ही नहीं रहा है, बाद यही कारण है कि आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए seo (search engine optimization) जरूरी या महत्वपूर्ण है।
ALSO READ:- what is google ads marketing in social media marketing full information: सोशल मीडिया मार्केटिंग में गूगल एड्स marketing क्या है पूरी जानकारी
Types of seo : seo के प्रकार
Seo दो प्रकार की होती है:-
- on page seo
- off page seo
जी हां दोस्तों seo दो प्रकार की होती है, पहला on page seo और दूसरा off page seo. तो दोस्तो आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि seo के दो प्रकार तो बता दिए पर on page seo और off page seo hota क्या है ? तो देर किस बात कि चलिए जानते हैं....
1. on page seo
on page seo में आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा अपने ब्लॉग या वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाए। अपने ब्लॉग या वेबसाइट में आप सभी तरह के keyword का इस्तेमाल कर अपने पोस्ट या आर्टिकल को high quality contant बनाए। इससे ये होगा कि जो search engine है उसके bot आसानी से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को search engine में rank करने में काफी हद मदद करता है।
आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर काफी आर्टिकल या पोस्ट लिखते है। हर एक आर्टिकल या पोस्ट के अलग अलग web page बनता है। जो आप web page बनाए उसी का on page seo करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को search engine में सबसे ऊपर या high rakn कर सकते हैं।
You Must have write High quality contant : आपको उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री लिखनी होगी
हा दोस्तों आप जो पोस्ट या आर्टिकल लिख रहे है वह high quality contant होना चाहिए। मतलब कि आप ही पोस्ट या आर्टिकल में जो कुछ की भी information दे रहे है उसका grammer (व्याकरण) सही होना चाहिए। आपका कंटेंट सीधा और सरल होना चाहिए। एक बात और आपने जो पोस्ट या आर्टिकल लिखे हैं वह किसी का कॉपी ना हो इस बात का ध्यान रहें। अपनी शब्दो में ही पोस्ट या आर्टिकल लिखे और ध्यान रहें आपका जो पोस्ट या आर्टिकल है उसमे कम से कम 600 से 1000 वर्ड हो।
जब आप आर्टिकल या पोस्ट लिखे तो इस बात का जरूर ध्यान दे की आपके आर्टिकल में Title के लिए आप H1 टैग का इस्तेमाल करें साथ ही H2 H3 H4 H5 के लिए आप sub heading या फिर माइनर sub heading का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होगा ये की जो आपके वेबसाइट पर विजीटर्स आएंगे उनके लिए सुविधाजनक होगा। लोगो को आपका वेबसाइट अच्छे से समझ में आएगा और हो सकता है कि वो लोग आपके वेबसाइट पर बार बार आए।
Make website navigation simple : वेबसाइट नेविगेशन को सरल बनाएं
आपका वेबसाइट का नविगेशन पेज बहुत ही सिम्पल होना चाहिए। ऐसा इसलिए जब कोई visitor आपके वेबसाइट पर आए तो उसको आपके द्वारा पब्लिश पोस्ट आसानी से खोज पाए। जब आपका नेविगेशन सिस्टम अच्छा होगा तो यकीन मानिए आपकी वेबसाइट grow करेगा।
The page title should be amazing : पृष्ठ का शीर्षक गजब का होना चाहिए
जब आप पोस्ट लिखते हैं तो पोस्ट का टाइटल सिम्पल के साथ इफेक्टिव होना चाहिए। क्योंकि जब कोई visitor search engine में कुछ भी search करता है तो उसे सबसे पहले टाइटल ही देखता है। Title इफेक्टिव होने पर visitor उस पर click karta है। आपका टाइटल visitor का फोकस keyword होता हैं इसलिए आपका टाइटल बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश करें।
Create Effective URL : प्रभावी url बनाएँ
Google search console में index करने से पहले अपने पोस्ट का url सही से बना ले। क्योंकि आपकी पोस्ट के गूगल के रैंकिंग में important रोल निभाता है। इसकी अपनी पोस्ट के url में focus keywords का इस्तेमाल करें और बेहतर बनाने की कोशिश करें।
Create image formats with alt tags : ऑल्ट टैग के साथ छवि प्रारूप बनाएं
जब कोई visitor search engine में कुछ सर्च करता है तब उसे उस पोस्ट के साथ एक इमेज भी दिखाई देता हैं। Image भी काफी हद तक अपना रोल अदा करता है। Image आकर्षक होगा तो विजीटर्स आपके website पर जरूर से जरूर विजिट करना पसंद करेंगे। जब आप पोस्ट में image लगाते हैं तब इमेज में alt tag का ऑप्शन आता है उसे जरूर यूज करे और उसमे अपने पोस्ट के बारे में बताएं जिससे सर्च इंजन बोट्स को आपके पोस्ट के बारे में पता चलता है।
What image format to use : कौनसा इमेज फॉर्मेट का इस्तेमाल करें
जब आप पोस्ट लिखते हैं तब कम से कम एक इमेज का इस्तेमाल तो जरूर करते है। क्या आपने कभी सोचा है कि इमेज का फॉर्मेट कौनसा होना चाहिए? नहीं तो चलिए जानते हैं। Image हमेशा png या jpg या फिर jpeg फॉर्मेट में होता हैं उस आप webp इमेज के फार्मेट में यूज करें। इसके लिए आप ऑनलाइन इमेज कन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां पर ऑन पेज seo समाप्त होता है। अब तक तो आप ऑन पेज seo समझ ही गए होंगे। अब बात करते हैं ऑफ पेज seo की तो चलिए जानते हैं।
2. off page seo
Off page seo का पर्पस भी ज्यादा ट्रैफिक गैन करना है। Off page seo के माध्यम से वेसाइट पर ट्रैफिक और पोस्ट view बढ़ा सकते हैं। ऑफ पेज seo एक मार्केटिंग जैसा है। जिस भी जगह अपनी वेसाइट का लिंक होता और उसके थ्रू बेवसाइट पर ट्रैफिक आती है उसे बैकलिंक कहते है। Backlink कई तरह से बनाया जा सकता है। जैसे कि सोशल मीडिया से, other websites से बैकलिंक create किया जा सकता है। जानते है वो कौन कौन से रास्ते है जिससे backlink बनाए जा सकते हैं।
Social media marketing : सोशल मीडिया के मार्केटिंग से
Social media marketing से तात्पर्य यह है कि facebook, twiter, instagram, LinkedIn, pinterest और medium इत्यादि पर अपने पोस्ट को शेयर करें। ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से आपके वेबसाइट ट्रैफिक के चांसेज बढ़ जाए। आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर जितने ही फॉलोअर बढ़ेंगे उतना या उससे ज्यादा आपके बेवसाइट पर ट्रैफिक आएगा। बस शर्त ये है कि आपके सोशल अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट करना है।
Write a guest post : गेस्ट पोस्ट लिखे
अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के आप गेस्ट पोस्ट लिखे। गेस्ट पोस्ट से अर्थ है कि आप किसी दूसरे वेबसाइट को अपना आर्टिकल को submit करते हैं। वहा से आपका backlink बनता है और backlink एक प्रकार का hyper link होता हैं जिसे क्लिक कई visitors आपके वेबसाइट पर आते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता है।
use blog comments : ब्लॉग कॉमेंट्स का इस्तेमाल करें
Blog comment का इस्तेमाल कर आप ट्रैफिक को increase कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने वेबसाइट से संबंधित वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में कमेंट करना होगा। इससे आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक increase कर सकते हैं और यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है वेबसाइट पर ट्रैफिक increase करने का।
0 Comments